शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

फ्लाइट में बच्चे को जन्म देने वाले कई केस अभी तक सामने आ चुके हैं| जिसके बाद कंपनी की तरफ से नवजात शिशु को तोहफे के रूप में लाइफटाइम फ्री टिकट या तो पैसे दिए गए है| हाल ही में ऐसा एक और मामला सामने आया है जिसमें एक गर्भवती महिला ने फ्लाइट में बच्ची को जन्म दिया है| दरअसल आज सुबह करीब 5:45 बजे बेंगलरू से जयपुर के लिए रवाना हुई इंडिगो फ्लाइट में सवार महिला को सफर के दौरान डिलीवरी पेन शुरू हुआ| महिला की गंभीर हालत को देखते हुए विमान में मौजूद डॉक्टर और क्रू मेंबर्स की मदद से विमान में ही डिलीवरी करने का फैसला किया गया| विमान में मौजूद डॉक्टर की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई और महिला ने बच्चे के रूप में एक बच्ची को जन्म दिया|  ये फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे जयपुर पहुंची| वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर तत्काल डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा का इंतजाम करने कि निर्देश पहले ही दे दिए गए थे|  वहीं इंडिगो की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि महिला और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं| जयपुर एयरपोर्ट पर विमान में सफर कर रही महिला डॉक्टर को इंडिगो स्टाफ की तरफ से ‘थैंक्यू कार्ड’ दिया गया|  इसके अलावा इंडिगो की तरफ से क्रू मेंबर्स का भी धन्यवाद किया गया|

बता दें कि इससे पहले भी विमान में डिलीवरी के केस सामने आ चुके हैं| इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2020 में भी दिल्ली से बेंगलरू जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया था| साल 2017 में भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया|  इस केस में कंपनी की तरफ से बच्चे को तोहफा दिया गया जिसमें बच्चे के लिए लाइफ टाइम फ्री टिकट का ऐलान किया गया|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें