हरिद्वार। जिले के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया।
जानकारी के अनुसार, भोगपुर निवासी 22 वर्षीय आरती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शनिवार को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण आरती की जान गई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी अस्पताल में पहले भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहींहुई है।
