करंट लगने से मौत

रामनगर में एक महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पिरूमदारा की लक्ष्मी को पंखा चलाने के दौरान करंट लग गया। जिस से उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।

रामनगर में महिला की करंट लगने से मौत

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम पीरुमदारा के भवानीपुर इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय लक्ष्मी रावत
घर पर ही अपनमा काम कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने पंखे का तार बिजली के प्लग में लगाने की कोशिश की तो उन्हें करंट लग गया। महिला की चीख सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे।

महिला की मौत से इलाके में पसरा मातम

परिजनों ने देखा की लक्ष्मी फर्श पर बेहोश पड़ी है। आनन-फानन में लक्ष्मी को रामनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है और इलाके में मातम पसर गया है।