Dehradun. मसूरी में क्रिसमस, नववर्ष और शीतकालीन पर्यटन के दौरान पर्यटकों की भारी आमद को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने प्रभावी शीतकालीन यात्रा व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियाँ तय की गई हैं।
यात्रा व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हाथी पांव (जार्ज एवरेस्ट रोड), बस्साघाट एवं कुठालगेट पर अस्थायी तथा किंक्रेग पर स्थायी रूप से सेटेलाइट पार्किंग विकसित की जाएगी। पार्किंग स्थलों को वाहनवार विभक्त कर प्रदर्शित किया जाएगा। इसका दायित्व प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, आरटीओ (ई), नगरपालिका परिषद मसूरी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सौंपा गया है।

मसूरी में पार्किंग स्थल पर वाहनों की व्यवस्था और संचालन का दायित्व पुलिस अधीक्षक (यातायात) और क्षेत्राधिकारी मसूरी को सौंपा गया है।
पार्किंग स्थलों पर संचालन, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट्स और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी दशा में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बाधित न हो।
लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस तक आने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त रिक्शा और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की जाएगी। इसका दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी और अपर नगर आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया है। शटल सेवा हेतु बूथ का संचालन और पर्याप्त शटल्स उपलब्ध करवाने का दायित्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपा गया है।

इस प्रभावी यात्रा प्लान के तहत मसूरी में पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, जिससे कि शीतकालीन पर्यटन का अनुभव सुखद और सुरक्षित हो सके।