हिंदू धर्म में नवरात्रियों का खासा महत्व है। साल में दो बार चैत्र और शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 अप्रैल को होने जा रही है। इसके साथ ही इसी दिन हिंदू नव वर्ष की भी शुरूआत भी हो जाएगी।
कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि ?
चैत्र नवरात्रि 2025 (Chaitra Navratri) की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी। 30 अप्रैल से शुरू होकर नवरात्रि छह अप्रैल तक रहेंगी। इस बार पांच अप्रैल को अष्टमी का दिन होगा। बता दें कि 31 मार्च को ही दूसरा और तीसरा नवरात्र होगा। एक अप्रैल को चौथा नवरात्र होगा।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
बता दें कि नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च 2025 को सुबह छह बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक है। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर एक मिनट बजे से 12 बजकर पचास मिनट तक रहेगा। इस दौरान कलश स्थापन की जा सकती है।