शंखनाद INDIA/ कोलकाता

पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है| दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ये सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी| ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी| ममता बनर्जी 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी।

राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे| चुनाव के परिणाम 2 मई को आएंगे| पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा|

पार्टी ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है साथ ही कई फेरबदल भी किए गए हैं| पार्टी ने इस बार मौजूदा 28 विधायकों को टिकट नहीं दिया है| साथ ही 80 से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को भी टिकट नहीं दिया गया है। चुनाव में इस बार 50 महिलाओं को टिकट दिया है| इसके अलावा टीएमसी ने 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति और 17 अनुसूचित जनजाति के लोगों को टिकट दिया है|

पार्टी ने संथाली फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस बिरबाहा हांसदा को झारग्राम से और जून मालिया को मिदनापुर से टिकट दिया है, जबकि क्रिकेटर मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव लड़ेंगे| इसके अलावा टीएमसी ने जोरासांको सीट पर विवेक गुप्ता, राशबिहारी सीट से देबाशीष कुमार, बांकुरा से सांतिका, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती को भी टिकट दिया है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें