saptahik rashifal साप्ताहिक राशिफल

मेष (Aries) – ये सप्ताह मेष पाशि वालों के लिए उत्साह से भरपूर रहेगा। करियर में प्रगति के योग हैं। इसके साथ ही आपको किसी पुराने प्रोजेक्ट से फायदा मिल सकता है। लेकिन इस हफ्ते आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है।

वृषभ (Taurus) – ये सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए नए काम की शुरुआत के लिए अनुकूल है। इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ संभव है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी होगा।

मिथुन (Gemini) – मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में तनाव के साथ होगी लेकिन अंत तक स्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी। आपको संचार माध्यमों से लाभ होगा। इसके साथ ही किसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव है।

कर्क (Cancer) – इस हफ्ते आपको घरेलू मामलों पर ध्यान देना होगा। नौकरीपेशा लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं। मानसिक रूप से स्थिर रहने की कोशिश करें।

कन्या (Virgo) –  थोड़ा सावधानी से चलने की जरूरत है। विरोधियों से सतर्क रहें. खर्चे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, खासकर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

तुला (Libra) – तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिला-जुला रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिल सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। छात्रों के लिए सफलता के संकेत हैं।

वृश्चिक से मीन राशि वालों का ऐसा रहेगा सप्ताह

वृश्चिक (Scorpio) –  इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले जोश में आकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ये समय आपके लिए नए कौशल सीखने के लिए अनुकूल है और यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

धनु (Sagittarius) – धनु राशि के जाकतों के लिए इस हफ्ते नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। इस सप्ताह शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। किसी वरिष्ठ से आपको सहयोग मिलेगा। धन के मामलों में सावधानी बरतें और खर्च सोच-समझकर करें।

मकर (Capricorn) – मकर राशि के जातकों से ये सप्ताह मेहनत और धैर्य की मांग करेगा। आपके व्यवसाय में स्थिरता बनी रहेगी। हालांकि मित्रों से मतभेद हो सकते हैं इसलिए धैर्य रखें।

कुंभ (Aquarius) – इस हफ्ते नई योजनाओं की शुरुआत शुभ फल देगी। इसके साथ ही नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए यात्राएं लाभदायक होंगी।

मीन (Pisces) – मीन राशि वालों का इस सप्ताह रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। इस हफ्ते आर्थिक स्थिति सुधरेगी। इसके साथ हीप्रेम संबंधों में नयापन आएगा।