mausam weather update

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। होली पर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। 13 और 14 मार्च को पर्वतीय जिलाें में मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

उत्तराखंड में होली पर बिगड़ेगा मौसम

प्रदेश के कई इलाकों में होली पर मौसम के बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण हल्की बारिश हो सकती है। 13 और 14 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बात करें मैदानी इलाकों की तो यहां मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।

आज मौसम बना रहेगा शुष्क

मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून की बात करें तो सोमवार को भी राजधानी में कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। मंगलवार की सुबह की शुरूआत भी दून के कई इलाकों में बादल के साथ ही हुई।