Dehradun : देहरादून के एसएसपी ने यातायात traffic नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान की शुरुआत की। पहले दिन 198 युवाओं पर चालानी कार्यवाही की गई और उनके परिजनों से वार्ता कर उनकी काउंसलिंग की गई। पिछले दो वर्षों की तुलना में 2024 में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में 1226 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। 2022 में 685 और 2023 में 756 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया था।

यातायात नियमों का उल्लंघन

2024 में अब तक 121131 वाहन चालकों पर चालान किया गया है। ड्रोन कैमरों से 5808, ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहनों से 7007 और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 37661 चालान किए गए हैं। पिछले 2 महीनों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 2265 लोगों पर भी कार्रवाई की गई है।

एसएसपी की नई पहल

एसएसपी देहरादून Dehradun की नवीन पहल के तहत बिना हेलमेट के 117, रैश ड्राइविंग के 4, यातायात नियमों के उल्लंघन के 70 और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के 7 मामलों में चालान किए गए हैं। इस दौरान सभी 198 युवाओं के परिजनों से भी बात की गई और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

#Violation, #traffic, #rules, #Dehradun, #SSP, #special, #campaign, #started, #shankhnaadindia