-
- दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
- जीरो एफआईआर के जरिए इंदौर में मामला दर्ज
- विकासनगर पुलिस जांच में जुटी
Vikasnagar: Girls accused of making obscene and vulgar videos viral. विकासनगर के एक युवक पर देहरादून की युवती ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह मामला इंदौर, मध्य प्रदेश में दर्ज कराया, जहां उसकी बहन रहती है। इसके बाद केस इंदौर से विकासनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया और अब मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2022 में रिश्तेदार की शादी में धर्मावाला के रहने वाले युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत होने लगी। एक दिन युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के रिश्तेदार के घर पर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, युवक उसे देहरादून, मसूरी और अन्य जगहों के होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया।
जब पीड़िता ने युवक से शादी की बात की, तो आरोपी मुकर गया और बदले में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस डर से पहले किसी को यह बात नहीं बताई, लेकिन अब वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची है। विकासनगर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।