चंबा (हिमाचल प्रदेश)। चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंसराज और उन पर आरोप लगाने वाली युवती का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शनिवार को युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर रोते हुए विधायक पर गंभीर आरोप लगाए और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

युवती ने पुलिस, डॉक्टर और जल शक्ति विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर भी धमकाने के आरोप लगाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उसके परिवार को कुछ हुआ तो वह “अपनी सारी हदें पार कर देगी।”

अब युवती का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसपी चंबा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और पुलिस को मौके पर जाकर जांच करने के साथ जरूरत पड़ने पर युवती और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

विद्या नेगी ने यह भी बताया कि महिला जनवादी समिति ने भी आयोग को शिकायत भेजी है, जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई है। यह शिकायत आगे की कार्रवाई के लिए एसपी चंबा को भेज दी गई है।

उधर, रविवार को विधायक हंसराज ने भी फेसबुक पर लाइव आकर युवती के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब इसी युवती ने उन पर आरोप लगाए थे, तब उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया था।

पुलिस ने युवती का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था, और जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती ने किसी के बहकावे में आकर आरोप लगाए थे। विधायक ने कहा कि अब फिर से आरोप लगाना इस बात की ओर इशारा करता है कि कुछ लोग चुराह क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।