देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अक्तूबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं।