शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में सीएम के नाम को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच अब नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है| तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में चुना गया है| शाम 4 बजे तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए सीएम की शपथ लेंगे| भाजपा विधानमंडल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया गया| बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे| इसके अलावा भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी बैठक में मौजूद रहे। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे| वहीं नए सीएम के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी कार्यर्ताओं में खुशी की लहर है|
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कल से इस बात को लेकर कई चर्चाएंं हो रही थी कि आखिर अब प्रदेश की सत्ता की चाबी आखिर किसके हाथ लगने वाली है| 11 बजे भाजपा विधानमंडल की बैठक शुरू हुई और कुछ ही देर में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगा दी गई| हालांकि इससे पहले उत्तराखंड के नए सीएम के नामों को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे|