शंखनाद INDIA/ देहरादून

जैसे ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने सत्ता की कमान संभाली उन्होंने प्रदेश की उन्नति के लिए काम करना शुरू कर दिया| साथ ही सीएम ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी है| सीएम रावत ने आज एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए लोनिवि के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है| सीएम तीरथ सिंह रावत ने दुगड्डा लेक निर्माण विभाग के एई और जेई को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है| वहीं सीएम के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है|

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें घटिया सड़क निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी| ये वीडियो पौड़ी के रथुवाढाब रिखणीखाल के मलैखान्द गांव की है, जिसमें सड़क बनाने की जिम्मेदारी प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगडडा को दी गई थी| ये सड़क रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है। ये स्थान लैंसडौन विधानसभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है। वीडियो में साफ दिखाया गया है किस तरह से मात्र 5 दिन में सड़क का डामर हाथ से ही उखड़ रहा है| सड़क को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर किस तरह से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में लीपापोती का काम किया है| वहीं ग्रामीणों ने नवनियुक्त सीएम से इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की थी| जैसे ही ये मामला सीएम के संज्ञान में आया सीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में लोनिवि के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया|  वहीं सीएम के इस एक्शन से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है|

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें