शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की| बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव, डीजीपी अशोक कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे| बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 30 अप्रैल तक यात्रा के तहत सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए| सीएम ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि समय-समय पर अपने विभागों की कार्य प्रगति का जायजा लेते रहे| सीएम ने कह कि वो खुद भी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगें| सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले साल कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालुओँ की संख्या में तेजी के आसार है जिसे देखते हुए सभी वय्वस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो| इसके अलावा सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण का काम भी समय पर पूरा कर लिया जाए जिससे यात्रियों को आवाजाही के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो| इसके अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए रास्ते में पेयजल, स्वच्छता एवं सभी तरह की जरूरी चीजों की व्यवस्था करने भी सख्त निर्देश दिए गए| इसके अलावा यात्रा के दौरान वाहनों की सुविधा भी सुचारू रूप से हो इसके निर्देश भी जारी किए गए| इसके अलावा यात्रा मार्गों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। यात्रा मार्गों पर पानी के टैंकर की भी व्यवस्था हो।बैठक में सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से मिले, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू रखी जाए। टिकट वितरण में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। चारधाम यात्रा के दौरान हेली ऐबुंलेंस सेवा एवं 108 एबुंलेंस की समुचित व्यवस्था हो। ऑक्सीजन, आईसीयू एवं वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। हेमकुंड में भी स्ट्रीट लाईट की उचित व्यवस्था हो। यात्रा सीजन में पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की जाए। यात्रा मार्गों पर जो भी वाहन भेजे जायेंगे, उनका फिटनेस टेस्ट जरूर किया जाए।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान वाहनों एवं यात्रा मार्गों पर होटल में रेट लिस्ट जरूरी लगी हो। ओवर रेटिंग करने वालों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश भी जारी किए| आपदा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए। यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।