Uttarakhand : उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के कारण हलद्वानी के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इन इलाकों में कुछ लोगों के फंसे होने की भी खबर है।

Uttarakhand : लगभग 150 लोगों को बचाया गया

हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 150 लोगों को बचाया गया है। उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। हलद्वानी के विभिन्न हिस्सों में जलभराव है और हम इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हमारी टीम विभिन्न स्थानों का दौरा कर रही है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तराखंड के कई इलाकों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। आईएमडी ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमड के अनुसार, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। Also Read : uttarakhand weathar update:उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 210 सड़के बंद