गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के वेव्स फिल्म बाज़ार में इस वर्ष उत्तराखंड पवेलियन विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। 20 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित इस फिल्म बाजार में विभिन्न देशों और भारत के कई राज्यों ने अपने-अपने पवेलियन लगाए, जिनमें उत्तराखंड पवेलियन ने देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों का खास ध्यान खींचा।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि राज्य ने सक्रिय रूप से फिल्म बाजार में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता, निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड की नवीनतम फिल्म नीति, उपलब्ध शूटिंग लोकेशंस, तकनीकी सहयोग और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती और मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े निर्माताओं ने भी उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर गहरी रुचि दिखाई। राज्य सरकार द्वारा फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध अनुदान, परमिट प्रक्रिया में सरलता और स्थानीय स्तर पर सहयोग की मुक्त सराहना की गई। कई विदेशी फिल्म निर्माताओं ने भी उत्तराखंड में आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए सहमति जताई।
फिल्म बाजार के दौरान अधिकारियों ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली राजजात यात्रा के बारे में भी जानकारी साझा की। इस अनोखी सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा ने विदेशी फिल्म निर्माताओं का विशेष ध्यान आकर्षित किया और कई डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माताओं ने इसके फिल्मांकन में रुचि दिखाई।
समग्र रूप से, IFFI के वेव्स फिल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन ने राज्य की फिल्म संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत किया।
