शंखनाद INDIA/ देहरादून

कोरोना महामारी के चलते देश में इस बार होली और अन्य पर्वों को लेकर सरकार की तरफ से कई पाबंदिया लगाई गई है| देश के सभी राज्यों में होली को लेकर सरकार की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं| सरकार ने होली में सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने पर रोक लगाई है| साथ ही लोगों से घरों में ही होली मनाने की अपील की है| उत्तराखंड में होली को लेकर सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की है जिसके मुताबिक होली के कार्यक्रमों में 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ होने पर पाबंदी लगाई गई है| सरकार ने आदेश जारी किया है कि होली मिलन कार्यक्रमों में  100 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी| साथ ही लोगों को कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से  पालन करना होगा| वही अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा  सकती है|

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी होली को लेकर जनता से खास अपील की है| उन्होंने लोगों से होली में सावधानी बरतने के लिए कहा है| डीजीपी अशोक कुमार ने जनता से कहा है कि होली खेलते समय कोरोना के नियमों का जरूर ध्यान रखें| बिना मास्क और सेनिटाइजर के घर से बाहर न निकलें| साथ ही सामीजिक दूरी का बी खास ख्याल रखें जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने का डर न हो|  इसके अलावा डीजीपी ने होली  में शराब ना  पीने की भी बात कही है| डीजीपी ने कहा कि है कि किसी भी तरह का शोर शराबा न हो और सरकार द्वारा कोविड को लेकर जितनी भा गाइडलाइन्स जारी की गई है उन सभी का पालन करें|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें