Uttarakhand : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुण्ड में मंदिर समिति की कैंटीन में रखे सिंलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।
सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
सिंलेंडर फटने से कैंटीन में अफरातफरी का माहौल हो गया। सिंलेंडर फटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Uttarakhand : दो गैस सिंलेंडर फटने की सूचना
सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 11:30 बजे रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड मंदिर के पास एक कैंटीन में दो गैस सिंलेंडर फटने की सूचना मिली।
सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, डीडीआरएफ मौके पर पहुंचे।
टीमों ने तुरंत एक्शन लिया और स्थिति पर काबू पाया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर नियंत्रित करने से बड़ी घटना को टाला जा सका।
Also Read : Uttarakhand : दो दिन में यहां मिली 5 लाशे, शिनाख्त में जुटी पुलिस
NEWS : तलाकशुदा महिला ने शादी के लिए बनाई प्रोफाइल, युवक ने फंसाकर किया दुष्कर्म