शंखनाद INDIA, देहरादून
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी है| सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जैसे द्वारपर और त्रेता में राम और कृष्ण ने जो काम किए, उससे लोग उन्हें भगवान मानने लगे उसी तरह आज देश में पीएम मोदी काम कर रहे हैं| और आगे चलकर आने वाली पीड़ी भी पीएम मोदी को भगवान के रूप में मानने लगेंगे| वहीं सीएम रावत के इस बयान से कांग्रेस भड़क उठी है| पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महसचिव हरीश रावत ने कहा कि भगवान राम की तुलना किसी मानव से नहीं की जा सकती| उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान का बिल्कुल विरोध किया| उन्होंने कहा कि सीएम भले मोदी भक्ति करें, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष की भगवान से तुलना करना जन आस्था के खिलाफ है| इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी सीएम के इस बयान का विरोध किया| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से करना बिल्कुल गलत है| उन्होंने कहा कि भगवान राम पूरे हिंदू समाज की आस्था है और सीएम रावत को लोगों की आस्था से खेलने का कोई अधिकार नहीं हैं| उन्होंने कहा कि सीएम रावत इस तरह के बयान देकर पीएम मोदी की चापलूसी कर रहे हैं|