शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए| बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से जनता से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा| सीएम ने कहा कि प्रदेश का चहुमुंखी विकास हम सबका दायित्व है। इसके लिये सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले इसके लिये स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर होना जरूरी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय स्तर पर जिन योजनाओं को मंजूरी मिलनी हो उसके लिये वो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे|

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत सरफेसिंग आदि कार्यो के लिये विधायक गणों को दी जा रही 50 करोड़ की धनराशि से किये जाने वाले कार्यों का अनुश्रवण कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें