उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। बोर्ड के सभागार में सभापति मुकुल कुमार सती ने रिजल्ट घोषित किया। हाई स्कूल की परीक्षा में कमल सिंह चौहान विवेकानंद मंडल शेर बागेश्वर और जतिन जोशी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल ने हाईस्कूल परीक्षा में 496 अंक प्राप्त कर 99.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
10वीं में बागेश्वर के कमल ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने टॉप किया है। जबकि कनकलाता ने 495 अंक वी 99.02% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालिकाओं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर 494 अंक प्राप्त कर दिव्यम गोस्वामी गणेश दत्त उत्तरकाशी अगस्त मुनि रूद्रप्रयाग और दीपा जोशी नानकमत्ता उधम सिंह नगर रहे हैं।
12वीं में अनुष्का राणा ने किया टॉप
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल परीक्षाफल 83.30% है। इसमें 80.10% बालक और 86.20% बालिकाएं पास हुई। 12वीं में 493 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर देहरादून की अनुष्का राणा रहीं। वही केशव भट्ट देहरादून और कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी ने इंटरमीडिएट में 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही आयुष सिंह रावत आवास विकास ऋषिकेश देहरादून में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अपना रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं। यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें और 12वीं एसएमएस से पाने के लिये टाइप करें UK12 और 56263 पर भेज दें। इसके बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।