रुद्रपुर। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने पहचान छिपाकर महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने पहचान पत्र में नाम बदलकर खुद को हिंदू बताया था।
पुलिस के अनुसार, 14 अक्टूबर को एक महिला ने तहरीर दी कि एक वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान आहद ठाकुर नाम के युवक से हुई थी। युवक ने खुद को हिंदू बताया और बाद में उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।
आरोपी ने महिला को रुद्रपुर बुलाकर होटल में दुष्कर्म किया। जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम आहत खान, निवासी किच्छा, है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 69 (पहचान छिपाकर यौन संबंध बनाना) और धारा 318(4) (छल से लाभ प्राप्त करना) के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे अपराधों में किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी और महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।