बाइकों पर आग

उत्तराखंड में दो बाइकों की भीषण टक्कर के बाद आग लगने से दो युवकों की जिंद जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंतकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कालाढूंगी में जिंदा जले दो युवक

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर वन निगम कार्यालय के पास हुआ है।

आग को गोला बनी बाइकें

बताया जा रहा है कि वन निगम कार्यालय के पास केटीएम और स्प्लेंडर बाइक में भिड़ंत हो गई। लोग कुछ समझ पाते इस से पहले ही देखते ही देखते दोनों बाइकें आग की गोला बन गई। जिस से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में केटीएम सवार दो युवकों की मौत हो गई। अब तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हादसे में स्पेंलडर सवार युवक और उसकी पत्नी भी बुरी तरह झुलस गए। इसके साथ ही वहां से गुजर रहे क मोपेड से गुजर रहे जगदीश सैनी पुत्र राम सिंह सैनी और राजन सिंह बोरा पुत्र गुलाब सिंह भी झुलस गए। सभी घायलों को इलााज किया जा रहा है।