शंखनाद INDIA/प्रदीप महरा/बेरीनाग, पिथौरागढ़- नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में दो सिंटोई प्रजाति की पक्षी अचानक एक पेड़ से गिर कर फडफाने लगी। तभी पास में मौजूद कुछ लोगों के उनके पास पहुंचंे।जिसकी जानकारी वन सरपंच और वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग और वन सरपंच कैलाश चन्याल मौके पर पहुंचे।वन रक्षक पुष्कर लाल और वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लिया। पक्षियों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

पशु चिकित्साधिकारी के बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई गुरूवार को की जायेगी। प्रथम दृष्टयता इनमें कोई भी वर्ड फ्लू के लक्षण नही दिखाई दे रहे है।फिर भी इसकी जांच की जायेगी। वर्ड फ्लू मामलों को देखते हुए क्षेत्र में पक्षियों की मौत के बाद लोग सकते में आ गये है। जिले में पक्षियों की मरने की यह पहली घटना होने के कारण लोग सकते में आ गये है। इधर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लोगों कही पर इस तरह से पक्षियों में कोई लक्षण दिखाई दे तो उसकी सूचना प्रशासन को देने के साथ इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें