हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की खबर से लोगों का ध्यान अभी मूड़ा भी नहीं था कि इस बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़ की खबर से लोगों में भय का माहौल बन गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मचने से अब तक कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है और 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं।
भीड़ को लेकर प्रशासन की तैयारी नहीं
इन घटनाओं ने एक बार फिर से वही पुराना सवाल खड़ा कर दिया है- क्या देश में धार्मिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन की तैयारी नहीं होती या आधी-अधूरी के साथ मैदान में होता है? और क्या इन हादसों की जिम्मेदारी सिर्फ भीड़ पर डालकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ सकते हैं?
8 श्रद्धालुओं की जान चली गई
तो वहीं रविवार को सावन के मौके पर हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियों के पास अफवाह फैली कि बिजली का करंट फैल गया है। भगदड़ मच गई, लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। अफरा-तफरी में 8 श्रद्धालुओं की जान चली गई।
19 श्रद्धालु घायल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि लोग जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भाग रहे थे. बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार को श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जुटे थे, तभी एक बंदर ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार पर छलांग मारी, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। टीन शेड में करंट फैलते ही भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई और करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गए।