ऋषिकेश। ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में बुधवार रात अंग्रेजी शराब के ठेके के बाहर दो गुटों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोपियों ने एक युवक की कार में जमकर तोड़फोड़ की और ईंट-पत्थर से वाहन के शीशे तक तोड़ डाले। अचानक हुए हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब नौ बजे तीन युवकों ने दुकान के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने एक कार को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ था और बिना किसी वजह के उसकी कार पर हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित स्वयं पूरा घटनाक्रम बताते हुए सुनाई दे रहा है।
सूचना मिलते ही रायवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा शराब के नशे में होने की बात सामने आई है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना अचानक हुई या इसके पीछे कोई पुराना विवाद था। स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठेकों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।
