साइबर ठग गिरफ्तार

अल्मोड़ा में साइबर ठगों ने दो बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने बुजुर्ग भाई-बहन से 75 लाख 73 हजार की ठगी को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने बुजुर्गों को एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अल्मोड़ा में दो साइबर ठगों ने बुजुर्गों को बनाया निशाना

अल्मोड़ा जिले में दो बुजुर्गों से ठगी करने वाले साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गुजरात के मोरवी राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपियों ने दोनों बुजुर्ग भाई-बहन को 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था।

23 मार्च से 7 अप्रैल तक रखा डिजिटल अरेस्ट

मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को पूर्ण चन्द्र जोशी व उसकी बहन भगवती पांडे ने उनके साथ लाखों की ठगी होने की तहरीर पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया। इसके बाद उन्हें 16 दिनों 23 मार्च से 7 अप्रैल तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस दौरान उनसे 75 लाख 73 हजार की ठगी  की। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलते ही अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

ठगों को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम का गठन कर जल्द साइबर ठगी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायतकर्ता पूर्ण चन्द्र व भगवती पांडे के उन बैंक खातों को खंगाला गया। इस दौरान पता लगाया गया कि लाखों रूपए का ट्रांजेक्शन कहां हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश की। नौ मई को पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और एक आरोपी जुनेजा दिलावर को गुजरात के मोरवी राजकोट से अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि साइबर ठगी मामले के एक अन्य आरोपी को  मंडलिया निशित को जामनगर गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।