ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बागवान और लक्षमोली के बीच शनिवार को एक हादसे में दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यहां ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर टाटा 407 ट्रक (वाहन संख्या UK14CA-0219) ने रॉन्ग साइड से आते हुए विपरीत दिशा से आ रही स्पलेंडर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के नीचे अटक गई।
हेमकुंड से वापस लौट रहे थे दोनों युवक
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बागवान और लक्षमोली के बीच गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मनप्रीत सिंह (28 ) पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला थाना राजपुरा जिला पटियाला व गुरदीप सिंह (22) पुत्र विन्दर सिंह निवासी ग्राम पोला थाना व जिला पटियाला की मौत हो गई। दोनों हेमकुंड से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रके लिए भिजवा दिया है।