अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिहाड़ और तराड़ी गांव के बीच आर्टिगा वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुबेर सिंह (40 वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह, निवासी कमेटपानी बासोट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुबेर सिंह अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी जिहाड़–तराड़ी मार्ग पर वाहन से अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भतरौजखान पुलिस, फायर सर्विस रानीखेत और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्गम और खड़ी ढलान होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई आई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। सर्च अभियान के दौरान पुष्टि हुई कि वाहन में केवल चालक ही सवार था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है।
