मौसम mausam

उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज दिन की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हुई। आज पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसं विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज आठ जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश तो दो जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं तीन जिलों में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।

एक हफ्ते ऐसा रहेगा उत्तराखंड के मौसम का हाल

मई के महीने का पहला हफ्ता उत्तराखंड में झमाझमा बारिश वाला रहने वाला है। आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा।पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में जमकर बारिश होने की संभावना है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि दो जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में हल्की बारिश की संभावना है।