पीएम मोदी

पीएम मोदी आज उत्तराखंड आएंगे और प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।

आज पीएम आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

बृहस्पतिवार को यानी आज पीएम मोदी उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पीएम सीएम धामी के साथ आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होंगे।

शाम पांच बजे होगी उच्चस्तरीय बैठक

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी शाम पांच बजे देहरादून में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पीएम वापस दिल्ली लौट जाएंगे। आपको बता दें कि साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद इस साल अब तक की सबसे बड़ी आपदा प्रदेश में आई है। जिस से अब तक पांच हजार करोड़ से भी ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है। नुकसान के मद्देनजर उत्तराखंड ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि केंद्र से मांगी है।