शंखनाद INDIA/ प्रदीप महरा/बेरीनाग, पिथौरागढ़- परिवहन निगम पिथौरागढ़ डिपो की बस सोमवार को मुनस्यारी से दिल्ली को जा रही थी। पांखू के पास पहुंचने के दौरान चलती बस में अचानक टायन फटने से बंस असुतलित हो गयी।चालक ने बड़ी सूझबूझ के साथ बस रोका। बस में 30 से अधिक सवारी सवार थे।

चालक की सूझबूस से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस रोकने के बाद बस में सवार यात्रियो ने राहत की संास ली।इस घटना के बाद परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे है। आखिर लम्बी रोड़ पर चलने वाली बसों को कैसें इस हालत में सड़को में दौड़ाया जा रहा है।खस्ताहाल है।

पांखू थल मोटर मार्गबेरीनाग।पिछले एक दशक से पांखू थल मोटर मार्ग खस्ताहाल होने के कारण पूर्व में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई लोगों की जान तक जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी मार्ग को आज ठीक नही किया गया। पूर्व में क्षेत्र के लोग कई बार सड़क ठीक करने की मांग को लेकर आन्दोलन कर चुके है लेकिन उसके बाद भी हालात जस की तस बने हुए है।

प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की ने बताया कि यदि शीघ्र मार्ग ठीक नही किया जाता है और भविष्य में यदि इस मार्ग में कोई दुर्घटना होती ह उसके लिए लोनिवि विभाग जिम्मेदार रहेगा।