शंखनाद INDIA/पिथौरागढ़-हिमनगरी के नाम से प्रसिद्ध मुनस्यारी क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतें अब सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइटों से जगमगायेंगे। भारत सरकार की विशेष योजना के तहत् इन गांवो का चयन हुआ है। तीन गांवो में पहले चरण में 58 लाइट लगाई जानी हैं।जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

मर्तोलिया ने बताया कि मल्ला घोरपट्टा में 35 , तल्ला घोरपट्टा में 10 स्ट्रीट लाइट लगाई जायेंगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत दराती के चरखम तोक में 10 तथा मिनालगांव में तीन लाइट लगाई जायेंगी।
मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, यहां के 25 गांवो में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की आवश्यक्ता है।

इसके लिए वे जिलाधिकारी से भेंट कर लाइटें लगाने जाने की मांग करेंगे। मर्तोलिया ने बताया कि दुधिया रोशनी में तीन गांव अलग से दिखेंगे। रात में यह रुप पर्यटको को लुभायेगा। रात में घुमने का शौक रखने वाले पर्यटको को भी रोशनी में घुमना आसान होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें