सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती

यूकेएसएसएससी ने विभिन्न विभागों में होने वाली सीधी भर्तियों के लिए विज्ञापन और परीक्षाओं की संभावित तिथियां तय कर दी हैं। इन पदों पर होने वाली भर्तियों का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

  1. वन दरोगा (124 पद) – परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 से।
  2. सहायक लेखाकार व समकक्ष (70 पद) – परीक्षा 17 नवम्बर 2025 से।
  3. सहायक विद्यानिक अधिकारी/सांख्यिकी अधिकारी (20 पद) – परीक्षा 15 दिसम्बर 2025 से।
  4. प्राथमिक शिक्षक (128 पद (शिक्षा विभाग) – विज्ञापन 12 सितम्बर 2025 – परीक्षा 18 जनवरी 2026
  5. विशेष व्याख्याता (62 पद) – विज्ञापन 26 सितम्बर 2025 – परीक्षा 1 फरवरी 2026
  6. वाहन चालक (37 पद) – विज्ञापन 15 अक्टूबर 2025 – परीक्षा 22 फरवरी 2026
  7. कृषि स्नातक/इंटरमीडिएट अहर्ता (212 पद) – विज्ञापन 31 अक्टूबर 2025 – परीक्षा 15 मार्च 2026
  8. सहायक लेखाकार (36 पद) – विज्ञापन 14 नवम्बर 2025 – परीक्षा 29 मार्च 2026
  9. वाहन चालक परीक्षा (संयुक्त) – परीक्षा 17 अप्रैल 2026 से
  10. सामान्य ग्रुप सी पद (386 पद) – विज्ञापन 5 दिसम्बर 2025 – परीक्षा 10 मई 2026
  11. आईटीआई/हिसाब अहर्ता (41 पद) – विज्ञापन 24 दिसम्बर 2025 – परीक्षा 31 मई 2026
  12. विज्ञान स्नातक/इंटरमीडिएट (4 पद) – विज्ञापन 7 जनवरी 2026 – परीक्षा 7 जून 2026
  13. स्नातक स्तर परीक्षा (48 पद) – विज्ञापन 21 जनवरी 2026 – परीक्षा 21 जून 2026
  14. टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 30 जून 2026 से