उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद बीते दिन दोनों चरणों में मतगणना हुई। जिसके तहत कई जनपदों में मतगणना पूरी हो चुकी है, तो कई में अभी तक भी जिला पंचायत के सदस्यों की मतगणना जारी है। इस बीच बात अगर रुद्रप्रयाग जनपद की करें तो यहां सभी 18 सीटों में जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा कर दी गई है।

आइए जानते है कि किस वार्ड से किस प्रत्याशी ने मारी बाजी

कंडाली वार्ड से निर्मला बहुगुणा
सुमाड़ी से किरण नौटियाल
सिल्लाबामण गांव से विमला देवी
भीरी से किरण देवी
खांकरा से पूनम देवी
कालीमठ से सरोज देवी
स्यूर से रितु आलोक नेगी
परकंडी से प्रीति देवी
बजीरा से विमला देवी