सरोवर नगरी नैनीताल में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। जहां एक ओर पर्यटक झील में बोटिंग का सहारा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठाते हैं। लेकिन अगले दो महीने तक नैनीताल में पैराग्लाइडिंग नहीं होगी।
दो महीने तक नैनीताल में नहीं होगी पैराग्लाइडिंग
मानसून के सीजन की शुरूआत के साथ उत्तराखंड में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। बरसात के सीजन को देखते हुए नैनीताल जिले में सोमवार से दो महीने तक पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद कर दिया गया है। अगले दो महीने तक पर्यटक नैनीताल और आस-पास के क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग नहीं कर पाएंगे।
बरसात के चलते हर साल दो महीने संचालन रहता है बंद
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि भीमताल, कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग होती है जो कि हर साल 30 जून तक ही होती है। इसके बाद दो महीने जुलाई और अगस्त में बरसात के मौसम के चलते सुरक्षा की दृष्टि से दो महीने तक पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद रखा जाता है।
जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से किसी भी तरीके से पैराग्लाइडिंग का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी साइड पर मंगलवार या इसके बाद पैराग्लाइडिंग होते हुई मिली तो संचालक और पायलट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।