महिला गिरफ्तार

हरिद्वार में जुड़वा बहनों की हत्या का खुलासा हो गया है। जुड़वा बच्चियों की हत्या उनकी मां ने ही की थी। कलयुगी मां ने चुन्नी से गला घोंटकर दोनों बच्चियों की हत्या की थी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है।

मां ने ही की थी जुड़वा बेटियों की हत्या

टिहरी गढ़वाल के गांव हवेली चंबा निवासी महेश सकलानी हरिद्वार में सिडकुल में एक कंपनी में काम करते हैं। महेश अपने परिवार के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास किराए के मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले महेश की दो जुड़वा बेटियां हुई थी। छह मार्च को महेश हमेशा की तरह अपनी नौकरी के लिए चले गए।

पति के ड्यूटी पर जाने के बाद बच्चों के लिए दूध लेने के लिए उनकी पत्नी शिवांगी नजदीक की दुकान पर गई थी। जब वो वापस लौटी तो उसने देखा कि उनकी दोनों बेटियां स्नेहा और ईशानी होश में नहीं है। आनन-फानन में शिवांगी बच्चियों को लेकर निजि अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बच्चियों की मां को ही गिरफ्तार किया है।

इसलिए मासूमों के उतारा मौत के घाट

पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो महिला के आलावा कोई भी कमरे में नहीं गया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। बच्चों की मां ने बताया कि उसने बच्चियों का चुन्नी से मुंह दबाकर उन्हें मारा। महिला ने बताया कि उसकी जुड़वां बच्चियां रात-दिन रोती रहती थी। अकेली होने के कारण घर का काम और बच्चियों को उसी को देखना पड़ता था। जिस कारण वो बहुत परेशान हो गई थी। कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने के कारण उसका चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा था। परेशान होकर उसने ये कदम उठाया।