रुड़की। एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी पर्यवेक्षण में लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गंभीर सुरक्षा चूक को लेकर विनय त्यागी को पेशी पर ले जाने वाले एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बुधवार को हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन के पास आकर फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी को निशाना बनाया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर सघन तलाश शुरू की।

गठित की गई अलग-अलग पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सन्नी यादव उर्फ शेरा (28 वर्ष), निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर तथा अजय (24 वर्ष), निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे मांगने पर विनय त्यागी द्वारा सन्नी यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। इसी रंजिश में सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया।

उधर, पेशी के दौरान सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसएसपी हरिद्वार ने सख्त रुख अपनाते हुए एक दरोगा और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।