बदायूं (बिसौली) । जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनावर में उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान धर्मेंद्र (45 वर्ष) पुत्र के रूप में हुई है। रविवार को उसके घर में भतीजी की शादी थी, लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।

परिजनों के अनुसार, शादी की तैयारियों के बीच धर्मेंद्र लंबे समय तक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिया। जब परिवार के लोगों ने उसे खोजते हुए उसके कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। धर्मेंद्र का शव फंदे से झूलता मिला। परिजनों की चीख-पुकार से पूरे घर में कोहराम मच गया। शादी की रौनक अचानक मातम में तब्दील हो गई।

परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र के चार बेटियां और एक बेटा है। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। बीते कुछ महीनों से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था और करीब दो महीने से पत्नी मायके में रह रही थी। धर्मेंद्र कई बार उसे घर लाने गया, लेकिन वह नहीं लौटी। भतीजी की शादी के मौके पर भी धर्मेंद्र ने पत्नी को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। इसी बात से वह मानसिक रूप से परेशान था।

परिवार के लोग जब जयमाल और भांवर के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी धर्मेंद्र अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा ली। बेटी की विदाई के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।