शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर टीएमसी-बीजेपी की चुनावी रैलियों का दौर लगातार जारी है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के तामूलपुर में रैली को संबोधित किया| इस दौरान पीएम मोदी ने ममता सरकार को जमकर घेरा| पीएम मोदी ने कहा कि असम को हिंसा में झोंकने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया है|  असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग यहा की जनता को बर्दाश्त नही है| असम को कई दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को कतई स्वीकार नहीं है| असम के लोग अब विकास, स्थिरता, शांति और भाईचारा चाहता हैं| पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का मंत्र है सबका साथ , सबका विश्वास|

पीएम मोदी ने दावा किया कि एनडीए के डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच सालों में असम को लोगों को दुगना लाभ दिया है| विकास हो रहा है और क्नेक्टिविटी में सुधार हुआ है| इस वजह से महिलाओं का जीवन भी सरल हो गया है| युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं| पीएम मोदी ने कहा कि दो चरणों की वोटिंग के बाद आपके दर्शन करने का मुझे अवसर मिला है| इन दोनों चरणों के बाद असम में फिर एक बार एनडीए सरकार बनेंगी ये लोगों ने तय कर लिया है|

पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज सेक्यूलरिज्म और कम्यूनिज्म के खेल ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है| उन्होंने कहा कि अगर हम समाज में भेदभाद करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें , तो उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है, लेकिन अगर हम सबके हित में काम करें, बिना भेदभाव के सबके लिए करें तो कहा जाता है कि ये कम्युनल हैं|पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीबों को पक्का घर मिल रहा है, हर जनजाति को मिल रहा है, शौचालय या गैस कनेक्शन बिना भेदभाव सभी को मिला है| पीएम किसान योजना का लाभ भी हर किसी को मिला है| आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का इलाज मुफ्त में मिला है| पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया है और यही हमारा सिद्धांत हैं|

पीएम मोदी ने कहा कि रैली में इतनी तादात में आई महिलाओं को देखकर मैं बहुत खुश हूं| उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि राज्य के किसी भी बेटे को बंदूक नहीं उठानी पड़ें| हमने बोड़ो समझौता किया है जिससे असम में शांति की लहर है| अनेक माताओं के आंसू पोंछे गए| हमने अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए प्रयास किया| मैं यह सभी माताओं और बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे| आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, उन्हें जंगलों में जिंदगी गुजारने को मजबूर न होना पड़े, और किसी की गोली का शिकार न होना पड़े इसके लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें