नैनीताल: बिंदुखत्ता क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता युवा व्यापारी का शव पंतनगर बाईपास के पास झाड़ियों में मिला है। मृतक की पहचान हरपाल उर्फ राकेश (32) के रूप में हुई, जो कालिका मंदिर क्षेत्र में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था। वह 6 दिसंबर को घर से किसी काम से निकला था और फिर वापस नहीं आया था। इसके बाद उसके परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
चरवाहों ने पंतनगर बाईपास के पास जंगल के किनारे शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यापारी की मौत हाथी के हमले से हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।