शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

कानपुर के एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में आज सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया| यह आग हॉस्पिटल के पहले फ्लोर के इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी| आग लगने के चलते ग्राउंड फ्लोर में भी धुआं फैल गया। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है|

जानकारी के मुताबिक आज सुबह हॉस्पिटल के पहले फ्लोर में अचानक आग लगने से चारों तऱफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया| आग इतनी भयानक लगी कि पूरे अस्पताल में इसका धुआं फैल गया| गनीमत रही कि हादसे में किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा|  घटना के तुरंत बाद ही अस्पताल प्रसान अलर्ट मोड़ पर आ गया और मौके पर सभी मरीजों को पहले फ्लोर की खिड़की के जरिये बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया| घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़िया पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया| फिलहाल पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है| दमकल विभाग की गाड़ियां राहत कार्य में जुटी हुई हैं|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें