छापेमारी

देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने आज पीपीपी मोड पर चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्रों में हड़कंप मच गया।

PPP मोड में संचालित PHC पर ताबडतोड़ छापेमारी

आज पीपीपी मोड पर चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर देहरादून जिला प्रशासन ने छापेमारी की कार्रवाई की। डीएम के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम अपूर्व सिंह, हरी गिरी, अपूर्वा सिंह ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खामियों का अंबार मिला।

DM ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखन का निरीक्षण

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखन के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी ने वहां पहुंचे मरीजों से बात कर उनका हाल भी जाना। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पर्याप्त सिटिंग व्यवस्था और स्टोरेज न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।