खटीमा। परिवहन विभाग की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कार मालिक के नाम पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने का चालान जारी कर दिया गया। नगला तराई निवासी राजेन्द्र कापड़ी ने बताया कि उनकी मारुति डिज़ायर कार (संख्या– UK06AU 9897) पर 16 नवंबर 2025 को मोटरसाइकिल से जुड़ा उल्लंघन दर्ज कर चालान संख्या UP230497251116113334 जारी की गई। चालान की सूचना उन्हें मोबाइल संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई।

राजेन्द्र कापड़ी के अनुसार, जिस समय यह चालान जारी होने का दावा किया गया है, उस दौरान उनकी कार घर पर खड़ी थी और कहीं भी सड़क पर इस्तेमाल नहीं हो रही थी। इसके बावजूद उनके वाहन नंबर पर मोटरसाइकिल से संबंधित नियम उल्लंघन दर्ज कर दिया गया, जिसे उन्होंने विभागीय गलती बताया है।

उन्होंने इस त्रुटि को गंभीर मानते हुए आयुक्त, परिवहन विभाग देहरादून को प्रार्थनापत्र भेजकर चालान की जांच कर उसे निरस्त करने की मांग की है। कापड़ी का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से तकनीकी या प्रबंधन संबंधी गलती है, जिसका न तो उनकी कार से और न ही उनसे कोई संबंध है।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस प्रकार की गलतियां वाहन मालिकों को अनावश्यक परेशानियों में डाल देती हैं और विभाग को ऐसे मामलों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों ने परिवहन विभाग से इस त्रुटि को सुधारने और आगे ऐसी चूक न होने देने की मांग की है। फिलहाल परिवहन विभाग की ओर से मामले में आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।