अवैध शराब

उत्तराखंड में शराब माफिया के खिलाफ एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उत्तराखंड एसटीएफ ने 233 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में बांटने के लिए शराब लाई जा रही थी।

उत्तराखंड STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रदेश में शराब माफिया खासा एक्टिव है। पंचायत चुनावों के दौरान अवैध शराब को खपाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसी बीच उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। देहरादून से एसटीएफ ने 233 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

233 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 गिरफ्तार

शनिवार को देहरादून के विकासनगर से एसटीएफ ने 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की पिकअप के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप ले जा रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

सहसपुर में बनाया था शराब का गोदाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सहसपुर के निवासी विजयपाल के यहां उसने अवैध शराब का गोदाम बनाया हुआ है। इस शराब को भी वो लोग वहीं ले जा रहे थे। वहीं से शराब को अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने विजयपाल के घर छापा मार कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।