Srinagar: Hindi examination of BA fifth semester students canceled in Garhwal University. गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीए पांचवे सेमेस्टर के हिंदी विषय की परीक्षा को प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण निरस्त कर दिया गया। छात्रों ने सिलेबस से हटकर प्रश्न आने पर आक्रोश व्यक्त किया और इसे विवि की लापरवाही बताया। अब परीक्षा 6 जनवरी को होगी।
नई शिक्षा नीति के तहत लोकभाषा व लोक साहित्य को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है, लेकिन छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न दिए जा रहे हैं। बिड़ला परिसर में मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा देने से इंकार कर दिया। छात्रों का कहना था कि उन्हें लोक साहित्य से संबंधित प्रश्न आने चाहिए थे, जबकि हिंदी साहित्य के इतिहास से संबंधित प्रश्न दिए गए। छात्रा प्रिया कुमारी ने बताया कि प्रश्न पत्र सिलेबस से बाहर था, जिससे छात्रों ने परीक्षा कक्ष छोड़ने का निर्णय लिया।
#Srinagar #Hindi #examination #BA #fifthsemester #students #GarhwalUniversity