श्रीनगर गढ़वाल के चमधार गदेरे में एक 29 वर्षीय युवक जैविन्द उर्फ जयदेव निवासी-कालियासौड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना कल देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला गदेरे में डूबने से मौत का लग रहा है, हालांकि मृतक के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला संदेहास्पद हो गया है।

घटना को लेकर शोक और आशंका का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जांच अधिकारी कालियासौड़ चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई और पहलू सामने आता है, तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और आशंका का माहौल बना हुआ है।