सितारगंज। शहर के एच.एस. हॉस्पिटल के सामने ट्रैक्टर और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धान से भरा ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने सड़क सुरक्षा और आरटीओ विभाग की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।मौके पर मौजूद एचआर 58 डी 6727 नंबर के ट्रैलर (लंबा ट्रक) के ड्राइवर ने बताया कि वह जमुनानगर से मशीन लेकर नेपाल जा रहा था।
उसके अनुसार, ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में आया और उसकी खड़ी गाड़ी से टकरा गया। ड्राइवर ने कहा मेरी कोई गलती नहीं थी, ट्रैक्टर वाले ने अपनी ट्रॉली स्पीड में लाकर गाड़ी में ठोक दी। ट्रॉली में धान लदा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अमरिया, उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद वह खुद ही पलट गया। इस दौरान सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
लोगो ने बताया कि ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नही थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन ऐसे हादसे होते हैं क्योंकि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की निगरानी न के बराबर है। बिना नंबर की गाड़ियाँ और ओवरलोड ट्रैक्टर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में यातायात पुलिस की तैनाती की जाए और ओवरलोड तथा बिना पंजीकरण वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।