हरिद्वार। उत्तराखंड में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए गंभीर और सनसनीखेज आरोपों के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी कथित बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

करीब एक मिनट 31 सेकंड के इस वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बातचीत के दौरान एक बड़े नेता से जुड़े कथित आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो का जिक्र किया गया है, जो किसी महिला के पास होने की बात कही जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बातचीत किस संदर्भ में हो रही है। ऑडियो में गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। ‘हिन्दुस्तान’ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसके सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

इसी बीच उर्मिला सनावर ने कैमरे के सामने आकर सुरेश राठौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि राठौर के कई महिलाओं से संबंध हैं, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।

गौरतलब है कि हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भाजपा ने इसी साल जून में दूसरी शादी के मामले में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आरोप है कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की, जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई। खास बात यह है कि जनवरी में उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में बहुविवाह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार और डीजीपी से वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। फिलहाल यह मामला जांच और राजनीतिक बहस का विषय बना हुआ है।